Atal Rankings of Institutions on Innovation Achievements-2020

हाल ही में देश के उच्च शिक्षा संस्थानों की Atal Rankings of Institutions on Innovation Achievements-2020 नामक रिपोर्ट जारी की गई है|
इस रिपोर्ट को उपराष्ट्रपति M. वेंकैया नायडू ने जारी किया है।
इस वर्ष की रैंकिंग में IIT-मद्रास Central Funded Institutions की Category में शीर्ष स्थान पर रहा।
यह केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय की पहल है|
ARIIA को मंत्रालय के इन्नोवेशन सेल व एआईसीटीई द्वारा संयुक्त रूप से क्रियान्वित किया जाता है।
उद्देश्य
देश के उच्च शिक्षा संस्थानों एवं विश्वविद्यालयों में नवोन्मेष, उद्यमिता, स्टार्ट-अप और विकास को प्रेरित करना|
Atal Rankings of Institutions on Innovation Achievements-2020
सेंट्रली फंडेड (Central Funded)
- IIT मद्रास
- IIT बॉम्बे
- IIT दिल्ली
- IISc बेंगलुरु
- आईआईटी खड़गपुर
- IIT कानपुर
- IIT मंडी
- एनआईटी कालीकट
- IIT रुड़की
- यूनिवर्सिटी ऑफ़ हैदराबाद
सेल्फ फाइनेंस( Self Finance)
- एस.आर. इंजीनियरिंग कॉलेज,तेलंगाना
निजी संस्थान (Private)
- कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी,ओडिशा